पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार की मौत।

पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार की मौत।
(साथी गम्भीर रूप से घायल)
उत्तराखंड (हल्द्वानी) वीरवार, 19 अगस्त 2021
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला।
सुबह हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर और उसका साथी पंकज गोस्वामी बाइक से अल्मोड़ा जा रहे थे। कि अचानक हाइवे पर थुवा की पहाड़ी से पत्थर बाइक पर आ गिरा। पत्थर के साथ ही दोनों बाइक सवार खाई में जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस व वहां से जा रहे सेना के जवानों के साथ मिलकर दोनों घायलों को गरमपानी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने सौरभ सागर को मृत घोषित कर दिया और पंकज गोस्वामी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।