Breaking News

यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना। 

 यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना। 
Spread the love

यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना। 

(उक्रांद का द्विवार्षिक महाअधिवेशन शुरू) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार 25 जुलाई 2021

पूर्व विधायक और यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उत्तराखंड क्रान्ति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन शास्त्री नगर देहरादून स्थित राजधानी वैडिंग प्वाइंट में दल के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थित व प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ता व डेलीगेट्स के उत्साह के बीच शुरु हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट, दल के वरिष्ठ नेता काशी सिहं ऐरी, त्रिवेन्द्र सिंह पंवार, नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के सर्वोच्च नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता मे शुरू प्रथम सत्र की बैठक में अपने स्वागत भाषण में दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष बी.डी. रतूड़ी ने दल की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास व सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आज दल के सामने प्रदेश को बचाने की जो चुनौतियां हैं एकजुट होकर ही उसका समना किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि संगठन को गाँव तक मजबूत करना होगा। तभी सफलता मिल सकती है। प्रथम सत्र में दल की ओर से द्विवार्षिक रिपोर्ट सदन में रखने के पश्चात विभिन्न जिलो से आये जिलाध्यक्षों ने जनपद की रिपोर्ट सदन में रखी व दल की मजबूती के लिये कार्य करने का संकल्प लिया।

Related post

error: Content is protected !!