भारतीय जनता पार्टी के करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा ने बूथ परवास को लेकर बैठक की।
भारतीय जनता पार्टी के करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा ने बूथ परवास को लेकर बैठक की।
(घर घर चलो के माध्यम से पार्टी की नीतियों को जन जन तक संवाद का कार्यक्रम किया जाये ::::: राहुल लारा)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 13 फरवरी 2024
आज चखुवाला में भा. ज. पा की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीजेपी करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा द्वारा की गई। इस बैठक में आपने विचार प्रकट करते हुऐ कार्यकर्ताओं से कहा की पार्टी ने गाँव चलो अभियान चलाया है। देहरादून के हर हर बूथ में अभियान चला कर पार्टी की नीतियों को घर घर जा कर केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर कार्य करने का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख सौरव डोभाल ने सभी कार्यकर्त्ताओ को धन्यवाद देते हुऐ अभियान में जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सतीश कपूर, दीपा शाह, राहुल सोनकर, अमित वर्मा,संदीप गुप्ता, कुलदीप सिंह ललकार, लक्ष्मी पाल, अजय सागर सोनकर,सुरेश शाह,अरुण शाह, दिनेश शर्मा,चन्दर मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।