ठंड के मौसम में रहें सावधान, हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक।

ठंड के मौसम में रहें सावधान, हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक।
(जिन व्यक्तियों की इम्युनिटी पावर कम होती है उनको सर्दी बीमारियाँ जल्दी जकड लेती है)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 27 दिसम्बर 2021
कड़ाके की ठण्ड शुरू हो गयी है इसमें बच्चे, बड़े और बुजूर्गो को अपना खास ख्याल रखना चाहिये क्योकि यह मौसम सर्दी ,जुखाम और निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियां लेकर आता है।
ऐसे में जिन व्यक्तियों की या बच्चो की इम्युनिटी पावर कमजोर होती है उनको सर्दी जैसी बीमारियाँ जल्दी जकड लेती है। लेकिन इन सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी ब्रेन स्ट्रोक Brain Stroke यानि दिमागी दौरा है। सर्दी के समय मधुमेह Diabetes व Hypertension के मरीज़ों में stroke होने की संभावना बढ़ जाती है