Breaking News

बादल डेरी धर्मपुर डांडा से घटिया पनीर पकड़ा।

 बादल डेरी धर्मपुर डांडा से घटिया पनीर पकड़ा।
Spread the love

बादल डेरी धर्मपुर डांडा से घटिया पनीर पकड़ा।

(दून में खपाया जा रहा सहारनपुर के रामपुर का घटिया पनीर)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 20 नवंबर 2021

आज एफडीए विभाग को गोपनीय सूचना मिली कि बादल डेरी धर्मपुर डांडा पर सहारनपुर के रामपुर से बना पनीर सुबह के समय उक्त डेरी पर सप्लायी की गई है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रमेश सिह एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ग्रामीण योगेन्द्र पाण्डेय ने बादल डेरी के पनीर ,मावा एवं बटर का सैम्पल राज्य खाद्य विश्लेषण शाला से जॉच कराने को लिया। उक्त सैम्पल जाँच की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाऐंगी।

बादल डेरी के मालिक हरेन्द्रसिंह ने बताया कि इकराम डेरी सहारनपुर के इकराम एवं इरशाद सप्लायर है ,जो अपनी गाड़ी से सप्लायी देहरादून हम लोगों को करते है।

योगेंद्र पांडेय द्वारा बादल डेरी को निर्देशित किया गया कि सहारनपुर के रामपुर से सप्लायी करने वाले इकरार एवं इशरार से यदि भविष्य में पुनः गाड़ी से इस तरह के संदिग्ध पनीर मगाए गए तो सप्लायर कर्ता एवं आपके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

सहारनपुर से संदिग्ध पनीर सप्लायी करने वाले सप्लायरो से यदि देहरादून में विभिन्न डेरियों द्वारा पनीर मगाया जाता पाया गया तो ऐसी डेरियो के खिलाफ विभाग कठोर कार्यवाही करते हुए उन डेरियो का नाम मीडिया को दिया जायेगा तथा ऐसे डेरी कारोबारियो के खिलाफ उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए मीडिया में ऐसे डेरियो का नाम समय समय पर प्रचारित किया.जायेगा ताकि डेरी कारोबारी संदिग्ध पनीर सप्लायरो से पनीर एवं अन्य संदिग्ध खाद्य पदार्थ मगाने से बचे।

Related post

error: Content is protected !!