वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों/कैम्पों की समीक्षा बैठक आयोजित की।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा की हत्या, SIR के ज़रिए वोट चोरी और नेशनल हेराल्ड में राजनीतिक बदले की साज़िश पूरी तरह बेनकाब।वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।अपर्ण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यकम हेतु लाया गया।देहरादून में 20 से 28 दिसंबर 2025 तक रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।

 वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।
Spread the love

वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।

(कक्षा पांच में शशांक बुमन एवं संध्या श्रेष्ठ एथलीट)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2025

द हैरिटेज स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने 72वें वार्षिक खेलकूद दिवस पर विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी पौशाकों में दौड़ व अन्य स्पर्धाओं में प्रतिभाग करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस दौरान मोनाल सदन ने श्रेष्ठ मार्च पास्ट ट्राफी पर कब्जा जमाया और वहीं सदन चैम्पियनशिप ट्राफी पर शिवालिक सदन ने बाजी मारी।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में 72वें वार्षिक खेलकूद दिवस का शानदार आयोजन किया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद् डॉ. दिनेश सक्सना, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, वरिष्ठ विद्यालय समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ विद्यालय समन्वयक सारिका जैन ने संयुक्त रूप से खेलों की मशाल का दीप प्रज्जवलित किया।

इस दौरान अधिराज चौधरी, दीपिका काइनी, सान्वी थापा, अनन्या चौहान और संकल्प नौटियाल ने मशाल को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर एथलीट संकल्प नौटियाल ने सभी को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और स्कूल के खेल शिक्षक संजय थापा ने समारोह के शुभारंभ की घोषणा की व आसमान में गुब्बारें छोड़े।

इस दौरान रंगारंग मार्च पास्ट से दिन की शुरूआत हुई और सेना की वर्दी पहले हैरिटेजियन छात्रों ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने रेस में प्रतिभाग किया और इस रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आकर पुरस्कार हासिल किये।

वहीं एलकेजी के बच्चों की फ्रॉग रेस हुई और इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों की बॉल रेस में बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये और दमदार तरीके से इस रेस में प्रतिभाग किया और पुरस्कार हासिल किये। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों की मेंढक रेस, फन रेस, शटल रेस, ऑक्टोपस रेस, बटरफ्लाई रेस, पचास व मीटर की रेस के साथ मिकस्ड रिले रेस, फॉर्मेशन ड्रिल, रंग बिरंगी पोशाखों में नृत्य के साथ ही योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और नन्हें मुन्ने बच्चों ने योग के माध्यम से विभिन्न आसन किये और योग के जरिये उपस्थित लोगों को रोगों से दूर रहने का सभी को संदेश दिया।

इस दौरान कक्षा दो के बालक एवं बालिकाओं की पचास मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कक्षा तीन के बालक एवं बालिकाओं की पचास मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पदक देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कक्षा दो में मोहम्मद अल्फाज व कविशा सिंह श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा में मोहम्मद उबैद व नायरा श्रीष्ट श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा चार में वियान सकलानी व अन्वी भट्टगेन श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा पांच में शशांक बुमन एवं संध्या को श्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया और ट्राफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न रेसों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद डॉ. दिनेश सक्सेना ने स्कूल के बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और कविता चिटकारा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन किया गया।

Related post

error: Content is protected !!