Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

बिंदाल नदी किनारे बसे मज़दूरों को बेदखल करने का प्रयास।

 बिंदाल नदी किनारे बसे मज़दूरों को बेदखल करने का प्रयास।
Spread the love

बिंदाल नदी किनारे बसे मज़दूरों को बेदखल करने का प्रयास।

(सरकार लोगों को बेघर न करे ::::: जन हस्तक्षेप)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 17 अप्रैल 2025

आज सुबह जाखन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों मज़दूरों ने आवाज़ उठाया कि प्रशासन और सरकार होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी विभागों और अन्य बड़े अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए मज़दूरों को बेघर करने की कोशिश कर रही है। कोर्ट के आदेशों का अपमान करते हुए ऐसे तत्वों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है,जबकि सबके सामने नदियों में मलबा डाला गया है और नदी पर इन रसूखदारों ने बड़े बड़े निर्माण भी बनाये हैं। दूसरी तरफ उन्ही आदेशों के बहाने मनमानी से बिंदाल नदी किनारे बसे मज़दूरों को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। जाखन क्षेत्र में ही जिन घरों पर निशाने लगाए गए हैं, उनमें से कई घर स्पष्ट रूप से 2016 से पहले के हैं। 2024 में भी ऐसी ही एक प्रक्रिया के बाद प्रशासन ने दावा किया था कि रिस्पना नदी पर बस्तियों में 525 “अवैध घर” हैं। लगातार आवाज़ उठाने के बाद उनको मानना पड़ा कि इनमें से 400 से ज्यादा वैध ही हैं। सभा में भागीदारी करते हुए वक्ताओं ने सरकार को याद भी दिलाई कि 17 जनवरी को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि एक भी मज़दूर बस्ती नहीं टूटेगी। लेकिन उस बयान के बाद दो सप्ताह पूरा होने से पहले ही सरकार और प्रशासन पहले एलिवेटेड रोड के नाम पर और अभी कोर्ट के आदेशों के बहाने लोगों को बेघर करने की कोशिश शुरू कर दी थी। इसके अतिरिक्त मज़दूरों के लिए बनाये गए कल्याणकारी योजनाओं में भी लगातार मनमानी, नाकामी और भ्रष्टाचार दिख रहा है। पिछले छह महीनों से निर्माण मज़दूर योजना में पंजीकरण ही नहीं हो रहा है। सभा को निपटाते समय लोगों ने कहा कि इन मुद्दों पर आगे भी आवाज़ उठाते रहेंगे।

जन हस्तक्षेप के बैनर तले आयोजित जन सभा में चेतना आंदोलन से शंकर गोपाल, सुवा लाल, उमेश, सुनीता देवी के साथ गजराज, रमेश कुमार, इरफ़ान इत्यादि शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!