Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली।

 विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली।
Spread the love

 विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली।

(विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए)

उत्तराखंड (कोटद्वार) वीरवार, 11 मई 2023

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार झंडा चैक स्थित अपने कैंप कार्यालय में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोटद्वार के विकास कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई उन्होंने बैठक में मौजूद यातायात पुलिस क्षेत्र अधिकारी को कोटद्वार में हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर, बैनर, स्कूलों में कैंपेन, नुकड़ नाटक कराने के लिए जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने मई महीने के अंत तक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाने तथा जून के शुरुवात से ही बिना हेलमेंट और लापरवाई से वाहन चलाने वालों के चलान करने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में नगर आयुक्त को चैराहों के सौंदर्य करण, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, तथा कूड़ा निस्तारण और शहर की सफाई रखने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आवारा पशुओं को लेकर चिंता जाहिर की। बैठक में पुलिस प्रशासन से कोटद्वार में नशाखोरी और अवैध शराब और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के खिलाफ युवाओं के बीच जागुरूकता अभियान चलाने के भी सुझाव दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त वैभव, सीओ कोटद्वार वैभव सैनी, मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!