भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल संचालन हेतु की जाने वाली प्रारम्भिक तैयारियों पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल संचालन हेतु की जाने वाली प्रारम्भिक तैयारियों पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
(जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार ,02 दिसंबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के सफल संचालन हेतु की जाने वाली प्रारम्भिक तैयारियों पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने उनके कार्यालय कक्ष में की।
बैठक में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को आगामी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, महत्वपूर्ण तिथियों, मतदाता सूची के अद्यतन की प्रक्रिया तथा बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति एवं नामांकन से संबंधित आवश्यक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि प्रत्येक बूथ पर समयबद्ध रूप से BLA-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करें। नियुक्त एजेंटों का विवरण निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।मतदाता सूची के सही एवं त्रुटिरहित पुनरीक्षण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। नये मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन आदि में बीएलए-2 की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता एवं समयबद्धता ही SIR प्रक्रिया की सफलता का आधार है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भी सहयोग प्रदान करें।
बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को सफल व सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी , बीजेपी से अरविंद कुमार जैन, आरएस परिहार व सिंह रावत, कांग्रेस से जसविंदर सिंह पाल वसलीम अहमद, बसपा से सत्येंद्र चोपड़ा, सीपीआई (एम) से अनंत आकाश व लेखराज, सीपीएम से भगत सिंह पयाल आदि उपस्थित रहे।