एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। - Swastik Mail
Breaking News

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
Spread the love

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

(होटल में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया)

उत्तराखंड (हरिद्वार) सोमवार, 01 मई 2023

होटल, रिसोर्ट व धर्मशालाओं में चल रहे देह व्यापार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक दो होटल में छापेमारी के दौरान दो होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पंजाब से बुलाई गई दो युवतियों को रैकेट से आजाद कराया।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित होटलों में लगातार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेजकर डील करते थे। ग्राहकों को होटल में बुलाकर देह व्यापार कराते थे।

सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान इबदुल्लाह उर्फ रिहान, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा, निवासी जिला जिंद हरियाणा को रंगे हाथ दबोच लिया। दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया हरिद्वार में अभी भी कई ऐसे होटल और धर्मशालाएं पुलिस की रडार पर हैं। जिनमें देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आगे भी देह व्यापार कराने वाले होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!