पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथी वड़कला सालावाला में वार्षिक खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथी वड़कला सालावाला में वार्षिक खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।
(विद्यालय के संगीत शिक्षक मनीष कुमार शाह द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 20 दिसंबर 2023
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला, क्रमांक- एक, देहरादून में आज वार्षिक खेल दिवस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष नॉमिनी श्री प्रशांत कुमार , उप महासर्वेक्षक, सर्वे ऑफ़ इंडिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा जी ने बच्चों को शुभकामना संदेश देते हुए अपने आशीर्वचन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेलों बास्केटबाल, वालीबाल ,फुटबॉल, रिले रेस, 400 मीटर , 200 मीटर, और हंड्रेड मीटर रेस में अत्यंत शानदार प्रदर्शन किया। प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों द्वारा तथा बाल वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जलेबी रेस और म्यूजिकल चेयर में बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया गया ।
विद्यालय के संगीत शिक्षक मनीष कुमार शाह द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक श्री वैभव नौटियाल द्वारा शिक्षकों के लिए भी टग आफ वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र वर्सेस शिक्षकों का यह कार्यक्रम अत्यंत मनोरंजक एवं प्रसन्नता देने वाला रहा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही दिनांक 21 /12/ 2023 के अवकाश की घोषणा की गई।
धन्यवाद प्रस्ताव विद्यालय की उप-प्राचार्या सुश्री संगीता खोराना द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक श्री वैभव नौटियाल, वॉलीबॉल कोच देव कुमार तथा बास्केटबॉल कोच रेणुका शर्मा का विशेष सहयोग रहा।