पशुपालन मंत्री जी श्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट  कॉल सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

पशुपालन मंत्री जी श्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट  कॉल सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 पशुपालन मंत्री जी श्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट  कॉल सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
Spread the love

पशुपालन मंत्री जी श्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट  कॉल सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

(पशुपालको से दूरभाष पर वार्ता कर मोवाईल बैटनरी सेवा (1962) का फीड बैंक लिया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 29 जुलाई 2024

मा. पशुपालन मंत्री जी श्री सौरभ बहुगुणा, उत्तराखण्ड सरकार द्वार मोबाइल वैटनरी यूनिट (1962) के कॉल सेन्टर, प्रशासनिक भवन, मोथरोवाला, देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मा. पशुपालन मंत्री जी द्वारा पशुपालको से दूरभाष पर वार्ता कर मोवाईल बैटनरी सेवा (1962) का फीड बैंक लिया गया।

मा. मंत्री जी द्वारा जनपद पौडी / रुद्रप्रयाग / बागेश्वर / चमोली / अल्मोडा/नैनीताल जनपद के विभिन्न पशुपालको से दूरभाष पर मोबाइल वैटनरी सेवा (1962) के सम्बन्ध में वार्ता की गयीः-

1. श्री गजपाल, ग्राम पोखरी, ब्लाक-कल्जीखाल जनपद पौडी गढवाल।

2. श्री उमेश सिंह ग्राम-रतखाल ब्लाक ‌द्वाराहाट जनपद अल्मोडा ।

3.श्री वासुदेव ग्राम-महड ब्लाक अगस्तमुनी जनपद रुद्रप्रयाग।

4. श्रीमती रचना ग्राम-प्रेमनगर ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग।

5. श्री लक्ष्मण सिंह ग्राम-मैगडी स्टेट ब्लाक गरुड़ जिला बागेश्वर।

6. श्री देवेन्द्र ग्राम-तीनपानी ब्लाक हल्‌द्वानी जनपद नैनीताल।

उपरोक्त पशुपालकों में से अधिकांश जनपद के पशुपालकों द्वारा मोवाईल वैटनरी सेवा (1962) द्वारा प्रदान की गई सेवा से सन्तुष्ट बताया गया तथा उक्त सेवा की प्रशंसा की गयी। उनमें से एक पशुपालक श्री वासुदेव ब्लाक अगस्तमुनी के घर पर रोड ब्लाक होने के कारण 1962 चिकित्सा टीम नही पहुच सकी जिस हेतु विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को ईलाज हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के पशुपालक श्री लक्की नेगी ब्लाक जोशीमठ द्वारा अवगत कराया गया कि इन के घर पर चिकित्सा हेतु आपतकालीन सेवा रात्री को उपलब्ध नहीं हो सकी। जिस पर मा० पशुपालन मंत्री द्वारा तत्काल वहां मौजूद निदेशक को यथाशीघ्र विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को चिकित्सा हेतु भेजे जाने के निर्देशित किया गया।

मा० पशुपालन मंत्री जी ने कतिपय पशुपालको को 1962 की सेवा सांय 6:00 बजे के उपरान्त उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 1962 के हेड EMRI Green Health Service देहरादून को सांय 6.00 बजे के बाद भी 1962 सेवा के रूप में पशुपालको को सेवा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

मा० पशुपालन मंत्री द्वारा हेड EMRI Green Health Service देहरादून को समय पर पशुपालकों की समस्या को हल न किये जाने के दृष्टिगत अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निदेशक, पशुपालन को निर्देशित किया गया तथा भविष्य में इस सेवा को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये गये।

Related post

error: Content is protected !!