उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा जनपदीय इकाई की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन लक्ष्मेश्वर में आहूत हुई ।
उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा जनपदीय इकाई की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन लक्ष्मेश्वर में आहूत हुई ।
(ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 04 मई 2025
बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया। शिक्षकों द्वारा कहा गया कि अधिकांश शिक्षकों के पास एंड्रॉयड फोन उपलब्ध नहीं है तथा विद्यालयों में नेटवर्क की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।शिक्षक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं तथा इस प्रकार के क्रियाकलापों से समाज में शिक्षकों की छवि धूमिल हो रही है यदि विभाग को ऐसा लगता है कि ऑनलाइन उपस्थिति जरूरी है तो वह पहले प्रत्येक विद्यालय में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवा दे तथा प्रत्येक अध्यापक को एंड्रॉयड फोन तथा सिम उपलब्ध करवा दे उत्तराखंड प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थिति में अभी तक शिक्षकों को खराब नेटवर्क से परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शिक्षकों ने एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पूरी निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्त नहीं होने पर चिंता जताई साथ ही कहा कि कक्षा 8तक की पुस्तकें संकुल स्तर पर पहुंचाई जा रही है। शिक्षकों को संकुल से अपने विद्यालयों तक पुस्तकें ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऑनलाइन उपस्थिति के सम्बन्ध में अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि बिना वाईफाई या रिचार्ज की सुविधा व एंडॉयड फोन उपलब्ध कराए बिना शिक्षकों पर ऑनलाइन उपस्थिति का दबाव बनाया गया तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा।