Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

हिमाचल में बानपुर के पास अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी। 

 हिमाचल में बानपुर के पास अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी। 
Spread the love

हिमाचल में बानपुर के पास अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी। 

हिमाचल सीमावर्ती बानपुर के पास एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।। यह हादसा देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के अंतर्गत बानपुर के निकट हुआ है।

बानपुर रोड पर अचानक एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में चालक को छोड़कर सभी एक ही परिवार के लोग सवार थे। स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर बचाव दल के साथ पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतकों वह घायलों को खाई से मुख्य सड़क मार्ग तक लेकर आए। जहां से सभी को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मृतकों में चालक जग्गी, परिवार के मुखिया बानपुर निवासी संजय, उनकी पत्नी बबली,पुत्र निखिल, साला जगदीश शामिल है। जबकि उनकी बेटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है। यह घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!