अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।
(मेदांता ग्रुप ने बनाया इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक)
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 दिसंबर 2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया मेदांता ग्रुप से जुड़ गए हैं। वहीं, मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने डॉ. गुलेरिया का स्वागत किया।डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 30 साल से अधिक समय तक AIIMS में अपनी सेवाएं देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया मेदांता ग्रुप से जुड़ गए हैं।उनकी नियुक्ति का ऐलान करते हुए मेदांता ग्रुप ने कहा कि डॉक्टर गुलेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक के तौर पर जुड़े हैं।
मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने डॉ. रणदीप गुलेरिया का स्वागत किया। साथ ही कहा कि डॉ. गुलेरिया जैसे वरिष्ठ डॉक्टर की नियुक्ति हमारी अत्यधिक कुशल टीम का विस्तार करने के साथ ही हमेशा बेहतरीन क्लीनिकल केयर की सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
डॉ. गुलेरिया लंग्स कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, श्वसन मांसपेशियों के कार्यों और नींद संबंधी विकारों के स्पेशलिस्ट हैं। डॉक्टर गुलेरिया कोविड-19 महामारी के दौरान काफी चर्चा में रहे थे।क्योंकि उन्होंने कोविड संक्रमण से बचने के कई सुझाव दिए थे।साथ ही बताया था कि घर मे कैसे सुरक्षित रहें।
डॉक्टर गुलेरिया ने तीन दशकों तक एम्स में अपनी सेवाएं दी हैं. डॉ. गुलेरिया एक शिक्षाविद् और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला से MBBS, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ से एमडी और जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन में डीएम की पढ़ाई की है।
डॉक्टर गुलेरिया को पद्मश्री और डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. गुलेरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ इन्फ्लूएंजा वैक्सीनेशन संबंधी वैज्ञानिक सलाहकार समूह के विशेषज्ञों (SAGI) के मेंबर के रूप में जुड़े हुए हैं।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 30 साल से अधिक समय तक AIIMS में अपनी सेवाएं देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। एम्स के निदेशक के रूप में उनका साढ़े पांच साल का कार्यकाल 23 सितंबर को समाप्त हुआ था।हालांकि उनका कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे पहले तीन महीने के लिए बढ़ाया गया, इसके बाद उनका कार्यकाल दोबारा तीन महीने यानी सितंबर तक बढ़ाया गया था