एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट द्वार हमेशा कि भांति इस बार भी टीबी रोगियों को राशन वितरित किया।
एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट द्वार हमेशा कि भांति इस बार भी टीबी रोगियों को राशन वितरित किया।
(टी.बी MDRT के 20 रोगियो के परिवारों को पौष्टिक राशन के पैकेट बांटे गए)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 03 अगस्त 2023
आज एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट द्वार हमेशा कि भांति इस बार भी टीबी रोगियों को राशन वितरित किया।
प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव ने बताया कि हमारी संस्था एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट यह राशन प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हर माह टीबी रोगियों को दिए जाते है। रोगी दवाई के साथ पौष्टिक आहार भी ले सके और जल्दी ठीक हो पाए।
प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव ने बताया कि हमारी संस्था एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने टी.बी MDRT के 20 रोगियो के परिवारों को पौष्टिक राशन के पैकेट बांटे हैं। हमारी संस्था की टीम में परामर्शदाता द्वार रोगियों और उनके परिवार वालो को टीबी की बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
हमारी संस्था समय समय पर रोगियों के टेस्ट भी करती है जिससे पता लग पाए कि रोगी को दवाइयों व पौष्टिक आहार से कितना फर्क पड़ा है।
एग्नेस कुन्ज़ सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हमारी संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर पोस्टिक राशन प्रेमनगर खेरी, पौंधा,मंडूवाला,पेलियो और मद्रासी कॉलोनी, ब्राह्मण वालाज, दीप नगर, नंदा की चौकी, लोहिया नगर, गांधी ग्राम में बांटा गया।
जहां जहां हमारी संस्था ने पोस्टिक राशन वितरित किया रोगियों व उनके परिवार वालों ने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। सभी पोस्टिक राशन पाकर खुश थे।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव के साथ अनुज शर्मा, श्रीमती आइरिस, धीरेंद्र रावत, शहनाज व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।