Breaking News

अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की इस माह भी टीबी और MDR टीबी रोगियों को पौष्टिक राशन बांटा।

 अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की इस माह भी टीबी और MDR टीबी रोगियों को पौष्टिक राशन बांटा।
Spread the love

अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की इस माह भी टीबी और MDR टीबी रोगियों को पौष्टिक राशन बांटा।

(अलग अलग जगह 20 रोगियों को पौष्टिक आहार दिया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की इस माह भी टीबी और MDR टीबी रोगियों को पौष्टिक राशन बांटा।अलग अलग जगह 20 रोगियों को पौष्टिक आहार दिया गया।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आईजीकर ने बताया कि प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत के अंतर्गत हमारी संस्था अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट हर माह टीबी और MDR टीबी रोगियों को पौष्टिक राशन बांटती है। इस माह हमारी संस्था अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने टीबी रोगियों और MDR टीबी के 20 रोगियों को पौष्टिक आहार दिया गया।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आईजीकर ने बताया कि इस माह हमारी संस्था अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने कांवली रोड, गांधी ग्राम, दीप नगर, प्रेमनगर,मंडुवाला , पेलियों और मद्रासी कॉलोनी में टीबी रोगियों और MDR टीबी के 20 रोगियों को पौष्टिक आहार दिया।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आईजीकर ने बताया कि हमारी संस्था अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट में अनुभवी परामर्शदाता द्वारा रोगियों परामर्श दिया दिया जाता है जिसमें उन्हें बीमारी में दवाइयों के साथ साथ पौष्टिक आहार भी जरूरी है।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आईजीकर ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के साथ जुड़े रहना जरूरी है । हमारी संस्था अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट का लक्ष्य उत्तराखंड में  2024 तक टीबी को जड़ से मिटाना है।

अभी तक 80 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं। जिन रोगियों ने दवाई के साथ साथ पौष्टिक आहार भी लिया है।

इस कार्यक्रम में अनुज शर्मा, आईरिस आईजिकर तथा अग्नेस कुंजे सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!