Breaking News

एग्नेस कुन्जे होप प्रोजेक्ट ने टीबी के रोगियों को मुफ्त राशन बांटा।

 एग्नेस कुन्जे होप प्रोजेक्ट ने टीबी के रोगियों को मुफ्त राशन बांटा।
Spread the love

एग्नेस कुन्जे होप प्रोजेक्ट ने टीबी के रोगियों को मुफ्त राशन बांटा।

(हम हर महीने अलग अलग स्थानों में मुफ्त राशन बांटते हैं:::::प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आएजेकर)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 21 फरवरी 2023

आज एग्नेस कुन्जे होप प्रोजेक्ट ने अलग अलग स्थानों पर टीबी के रोगियों को मुफ्त पौष्टिक राशन बांटा।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आएजेकर ने बताया कि हम  टीबी के रोगियों को राशन के साथ साथ  टीबी की जानकारी भी देते हैं।हम उन्हे बताते हैं की किस प्रकार से दवाई लेनी चाहिए क्या क्या परहेज करने चाहिए। साथ ही यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी समय समय पर होते रहेंगे।

रोगियों के परिवार वालों को बताया की दवाई रोगी को देना बहुत जरूरी है और साथ ही पोस्टिक आहार भी देना बहुत आवश्यक है।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आएजेकर ने बताया कि आज हमने यह  पौस्टिक  राशन प्रेमनगर, खीरी गांव, पौंधा, मांडूवाला, नंदा की चौकी, मल्हान,तथा मद्रासी कॉलोनी में बांटा गया।

सभी गांव वालों ने हमारा व हमारी संस्था एग्नेस कुन्जे होप प्रोजेक्ट का धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आएजेकर, अनुज शर्मा श्रीमती आयरिस उपस्थित रहे ।

Related post

error: Content is protected !!