एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने टी बी,एचआईवी पेशेंट को पोस्टिक राशन बांटा।
एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने टी बी,एचआईवी पेशेंट को पोस्टिक राशन बांटा।
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 मार्च 2023
एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के मैनेजर संजीव आइजेकर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने एमडीआर टीबी / टी बी /एचआईवी पेशेंटो को पोष्टिक राशन बांटा गया।
मैनेजर संजीव आइजेकर ने बताया की यह पोस्टिक राशन एमडीआर टीबी / टी बी /एचआईवी पेशेंटो के इलाज में मदद करता है।
टी .बी के 20 रोगियों को राशन बांटा गया और किस प्रकार से खाना तैयार करना है वह भी एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के सदस्यों द्वारा बताया गया।
एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के मैनेजर संजीव आइजेकर ने बताया यह पौष्टिक आहार है क्योंकि दवा के साथ पेट भर भोजन भी लेना जरूरी है जो कि एमडीआर टीबी / टी बी /एचआईवी पेशेंटो के ठीक होने में मदद करता है।
आज के इस कार्यक्रम में संजीव आइजेकर प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के धीरेंद्र सिंह रावत , अनुज शर्मा, स्टीफन मसीह उपस्थित रहे।
एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट की श्रीमती आइरिश द्वारा टी बी रोगियों को राशन वितरण मद्रासी कॉलोनी में बांटा गया।

श्रीमती आइरिश ने बताया कि हमारी संस्था एग्नेस कुन्ज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट हर महीने सरकार को अपना सहयोग दे रही है और आगे भी देती रहेगी।