ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों/कैम्पों की समीक्षा बैठक आयोजित की।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा की हत्या, SIR के ज़रिए वोट चोरी और नेशनल हेराल्ड में राजनीतिक बदले की साज़िश पूरी तरह बेनकाब।वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।अपर्ण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यकम हेतु लाया गया।देहरादून में 20 से 28 दिसंबर 2025 तक रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला।

 ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला।
Spread the love

ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला।

(मालदेवता क्षेत्र में अवैध निर्माण एंव अतिक्रमण से नदी का रूख बदलने से मची थी तबाही)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार , 18 सितंबर 2025

जिलाधिकारी के सविन बसंल के निर्देशन में आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर गतिमान है। जिलाधिकारी ने दिन से देर शाम तक आपदाग्रस्त क्षेत्र केसरवाला, मालदेवता, बांडावाली , खेरीमानसिंह में आपदा बचाव कार्यों का लिया था जायजा डीएम ने राहत बचाव कार्यों में लगे कार्मिको, फोर्स, श्रमिकों का हौसला बढाया।

मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़ कर अनाधिकृत तरीके से बडा रिसोर्ट बनाने वाले मालिक के विरूद्ध जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसनपुर बांडावाली में नदी का रूख मोड़ रिसोर्ट निर्माण से यहां पर करीब 150 मीटर सड़क मार्ग पूरी तरह से वासआउट तथा पुलो एवं सरकारी सम्पतियों को भारी नुकसान पंहुचा है। जिससे यहां पर 06 करोड़ से अधिक की सरकारी सपंत्ति का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने सख्त रूख इख्तियार करते हुए नदी किनारे अनाधिकृत एप्रोच और निर्माण की उच्चस्तरी जांच की संस्थित कर दी है। 

देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद अब जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में जुटा है। जिलाधिकारी ने अपराह्न से देर शाम तक  मालदेवता- द्वारा पुल, खैरी धनौला किसनपुर बांडावाली का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुलों की एप्रोच ठीक कराते हुए आवगमन शीघ्र सुचारू कराने के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि के कारण कुमाल्डा- द्वारा झूला पुल की एप्रोच धस गई थी। यहां पर खेल मैदान भी पूरी तरह से वॉसआउट हुआ है। लोनिवि द्वारा यहां पर एप्रोच ठीक कर यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने नदी को चैनलाइज करने के बाद वयारक्रेट कर पुल की एप्रोच को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने मालदेवता मोटर मार्ग पर किसनपुर बांडावाली में सड़क के 150 मीटर वॉसआउट पोर्सन वासआउट होेने का कारण जाना जिस पर अधिकारियों ने यहां पर अनधिकृत एप्रोच बनाकर नदी का रूख बदलने से तबाही मची है, इस अनाधिकृत निर्माण से सरकारी सपंत्ति को करीब 06 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी ने नदी का रूख बदलकर अतिक्रमण एवं अनाधिकृत एप्रोच एवं रिसोर्ट निर्माण के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच संस्थित की है। साथ ही जिलाधिकारी ने लोनिवि को यहां पर नदी को चैनलाइज करते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए है।  मालदेवता केशरवाला में वॉसआउट मोटर मार्ग पर वायरक्रेट लगाकर शीघ्र रास्ता चालू करने और नदी को चैनलाइज करते हुए सड़क के वॉसआउट पोर्सन ठीक करने के निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!