Breaking News

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने जनपद में लार्वा साईडिल छिड़काव कार्यों का निरीक्षण किया।

 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने जनपद में लार्वा साईडिल छिड़काव कार्यों का निरीक्षण किया।
Spread the love

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने जनपद में लार्वा साईडिल छिड़काव कार्यों का निरीक्षण किया।

(कार्यदाईं संस्थाओं को निर्माणाधीन साइटों पर लार्वा साईडिल का छिड़काव करने के निर्देश दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 14 सितंबर 2023

जनपद में डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित कार्यदाईं संस्थाओं को निर्माणाधीन साइटों पर लार्वा साईडिल का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने प्रिंस चौक, सर्वे चौक, डीएल रोड, तहसील चौक, करनपुर, एमकेपी चौक आदि स्थानों तथा निर्माणधीन साईट पर लार्वा साईडिल छिड़काव कार्यों का निरीक्षण किया।

एमकेपी कॉलेज के समीप अवस्थित एचम टावर की पार्किंग में पानी जमा था जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त का चालान करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संबंधित कार्यवाही संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए निर्माण साइट पर पानी इकट्ठा न होने दे यदि कहीं गड्ढे हैं तो उसे तत्काल भर दिया जाए साथ ही जिन साइटों पर पानी रुक जाता है वहां पर नियमित लार्वी साईडिल का छिड़काव करें।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोन भी निर्माण खंड जितेंद्र त्रिपाठी, अधि अभि उषा आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!