अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने बताया मा० राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण हक हमारा भी है @76 अभियान चालाये जाने हेतु आदेश दिया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने बताया मा० राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण हक हमारा भी है @76 अभियान चालाये जाने हेतु आदेश दिया।
(13 नवम्बर को बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर किया जाना है)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 10 नवंबर 2022
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने अवगत कराया की मा० राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हक हमारा भी है @76” अभियान चालाये जाने हेतु आदेश किया गया गया है। उक्त अभियान के क्रम में 13 नवम्बर 2022 को एक अनुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित विकजन हेतु भी निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद देहरादून के स्थान- एस०जी०आर०आर० इण्टर कालेज, सहसपुर के परिसर में दिनांक 13 नवम्बर 2022 (रविवार) को समय 11:00 बजे से बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है जिसमें मा० जिला न्यायाधीश, जनपद देहरादून, जनपद देहरादून के अन्य न्यायाधीशगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने हेतु शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।