Breaking News

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा०एस०एस०रावत, बीएएमएस चिकित्सक का औचक निरीक्षण किया।

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा०एस०एस०रावत, बीएएमएस चिकित्सक का औचक निरीक्षण किया।
Spread the love

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा०एस०एस०रावत, बीएएमएस चिकित्सक का औचक निरीक्षण किया।

(आयुर्वेदिक चिकित्सक होते हुए ऐलोपैथिक की प्रैक्टिस कर रहे हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 सितंबर 2023

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नैदानिक स्थापन देहरादून द्वारा आज डा०एस०एस०रावत, बीएएमएस चिकित्सक 150 अजबपुर चौक देहरादून का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया की डा० एस०एस०रावत. आयुर्वेदिक चिकित्सक होते हुए ऐलोपैथिक की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इनके द्वारा प्रचुर मात्रा में ऐलोपैथिक दवाईयों का भंडारण बिना औषधि लाइसेंस लिए हुए किया जा रहा है व इन औषधियों का विक्रय भी मरीजों को किया जा रहा है।

जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित को नोटिस प्रेषित करते हुए औषधि निरीक्षक जनपद देहरादून, मेडिकल पोल्यूसन बोर्ड को उक्त संस्थान का निरीक्षण करते हुए अपने स्तर से उचित कार्यावाही करने हेतु लिखा गया है।

Related post

error: Content is protected !!