Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025’, देहरादून के लेखक गांव में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार विकासनगर की ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में विकासखंड के शिक्षकों सदस्यों का अतिरिक्त शुल्क वापसी का किया गया।

 उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार विकासनगर की ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में विकासखंड के शिक्षकों सदस्यों का अतिरिक्त शुल्क वापसी का किया गया।
Spread the love

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार विकासनगर की ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में विकासखंड के शिक्षकों सदस्यों का अतिरिक्त शुल्क वापसी का किया गया।

(निर्धारित ₹100 सदस्यता शुल्क से अधिक ₹200 अतिरिक्त शुल्क वापसी)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 06 फरवरी 2025

05 फरवरी 202 आदर्श विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में उत्तराँचल राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार उत्तराँचल राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ विकासनगर की ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में विकासखंड के शिक्षकों सदस्यों से गत तीन वर्षों (2021,2022 व 2023) में लिया गया। निर्धारित ₹100 सदस्यता शुल्क से अधिक ₹200 अतिरिक्त शुल्क वापसी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मांग लंबे समय देहरादून के शिक्षकों के द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में उप निबंधक, फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स देहरादून के पत्रांक:- 938 C / पत्रावली सं0 14668 डी० / देहरादून दिनांक 26/07/2024 के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपद एवं विकासखंड को निर्देशित किया गया था कि सदस्यता शुल्क ₹100 मात्र से अधिक न लिये जाए। जिसके क्रम में पहल करते हुए विकासखंड विकासनगर ने सभी के लिए एक मिसाल कायम किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत जी द्वारा विकासखंड विकासनगर की इस पहल का मुक्त कंठ से आभार व्यक्त किया कि पूरे जनपद में विकासनगर पहला विकासखंड है जिसने पारदर्शी तरीके से हर वर्ष अपना वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया और शिक्षकों का अतिरित शुल्क वापसी वितरण करने के लिए इस प्रकार का भव्य आयोजन किया।

जिसके द्वारा पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम कर अन्य पांच विकासखंड में भी सभी शिक्षकों को सदस्यता शुल्क के नाम पर वसूला गयी अधिक धनराशि शीघ्रता से वितरण किया जाए।

कार्यक्रम में जिलासंरक्षक शशि दिवाकर, संयुक्त मंत्री सुधीर,मीडिया प्रभारी भूपेश पुरोहित, शिक्षक सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर,जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल कोषाध्यक्ष मधु पटवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश राठौर, उपाध्यक्ष योगेश कुमार, रणवीर राय, राजेश सैनी,बलबीर सिंह, मो.इरशाद, विकास रोहिला, दिनेश आचार्य, एन डी जोशी,बिरेंद्र सिंह, रिजवान हुसैन, शांति चौहान, मोनिका काला,संतोष गड़ोही, सत्यजीत चौहान, प्रताप राणा,ब्रह्मपाल, भूपेंद्र शेखर उर्मिला, डिमरी,विनीता राजेश, रावत,विकास शर्मा, ताहिरा, निशा, बड़थ्वाल, शबाना खातून, शालिनी गौतम, सरोज शर्मा, सीमा बिष्ट, राजकुमारी, राजीव जॉन, सचिन कुमार, देवेंद्र गोस्वामी, राकेश जैन,देवेंद्र दत्त बिजलवान,नवीन पंत, अतुल चौहान, जुबैदा रूही,सुरेश कुमार,अल्का,पूनम विश्नोई,अनिता चौहान चंदन सिंह,इशरत जहां कुसुम खंडूरी,महेंद्र कौर, स्वतंत्र शर्मा, उषा नेगी डॉ रत्ना मिश्रा इत्यादि उपस्थित थीं ।

Related post

error: Content is protected !!