हिमाचल में बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई जा गिरी।

हिमाचल में बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई जा गिरी।
हिमाचल (शिलाई) 29.6.2021
हिमाचल के शिलाई में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर सोमवार शाम एक बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग बरात में जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर नौ शवों को खाई से निकाला गया है। दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।