आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीसरी लिस्ट जारी की।
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीसरी लिस्ट जारी की।
(अब तक 51 प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर चुकी है)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 9 और प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें गढ़वाल से पांच जबकि कुमाऊं से 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्य सभी दलों से प्रत्याशी घोषित करने में सबसे आगे निकल चुकी है । अब तक कुल 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है ,जिनमें से 9 प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को आप पार्टी की और से की गई है। उन्होंने कहा कि अन्य बचे 19 नामों की घोषणा भी आम आदमी पार्टी की ओर से जल्दी कर दी जाएगी ताकि सभी प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका मिल सके और जनता भी अपने प्रत्याशियों के बारे में जान सके।
सभी 9 प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनाव के लिए डटकर तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले आप पार्टी की ओर से 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में जारी की गई थी और दूसरी लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नामों को ऐलान किया गया था।
मोहनिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही है। प्रदेश प्रभारी मोहनिया ने कहा कि इस बार उत्तराखण्ड की जनता बदलाव का मन बनाए बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बने हुए 21 साल हो गए हैं और दोनों ही दलों ने इस दौरान 10-10 साल सरकार चलाई है। मोहनिया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारों में उत्तराखण्ड की जनता का नहीं बल्कि इन पार्टियों के नेताओं का विकास हुआ है। इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता इन दोनों दलों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।