आपसी कहासुनी में एक युवक विनीत रावत की मौत। - Swastik Mail
Breaking News

आपसी कहासुनी में एक युवक विनीत रावत की मौत।

 आपसी कहासुनी में एक युवक विनीत रावत की मौत।
Spread the love

आपसी कहासुनी में एक युवक विनीत रावत की मौत।

(दून दरबार इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास पान दुकान पर हुआ था विवाद)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 03 दिसंबर 2022

विपिन रावत व निखिल दोस्त व साथ में दो लड़कियां दोस्त दून दरबार इनामुल्लाह बिल्डिंग में खाना खाने के बाद पास में ही पान दुकान पर कुछ सामान खरीदने लगे तो वहां पर खड़े विनीत अरोड़ा व साथ में दो लड़के और दो महिलाएं भी खड़ी थी।

जिसमें विनीत रावत के साथ में दो लड़कियां व उक्त विनीत अरोड़ा के साथ में दो महिलाओं के बीच में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर विनीत अरोड़ा ने अपनी कार से बेसबॉल का डंडा निकालकर विनीत रावत के सिर के पिछले हिस्से पर मारा जिससे काफी खून बहा साथ में दोस्त निखिल ने तुरंत दून अस्पताल ले गए दून अस्पताल से रेफर होकर उसी रात इंद्रेश अस्पताल आ गए जिसका इलाज चल रहा था।

घायल विनीत रावत की मृत्यु हो गई। विनीत रावत के पिताजी का कहना है कि थाना कोतवाली लक्खी बाग में सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सैनी ने इस कार्यवाही में 307 की धारा नहीं लगाई गई तथा और फोन करके हमें कह रहे हैं कि समझौता कर लो उपरोक्त परिवारजनों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सैनी को तत्काल निलंबन किया जाए तथा आरोपी विनीत अरोड़ा व उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा हम लोग मोर्चरी के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे और मृतक विपिन रावत का पंचनामा नहीं भरने देंगे।

मौके पर वर्तमान में राजेश भंडारी, विधायक बद्रीनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, एसपी सिटी सरिता डोभाल भी उपस्थित थे।

 

Related post

error: Content is protected !!