Breaking News

समुदाय विशेष के युवक ने पहचान बदलते हुए अपना नाम लक्की राणा बताकर नेपाल मूल की दो लड़कियों का शोषण किया।

 समुदाय विशेष के युवक ने पहचान बदलते हुए अपना नाम लक्की राणा बताकर नेपाल मूल की दो लड़कियों का शोषण किया।
Spread the love

समुदाय विशेष के युवक ने पहचान बदलते हुए अपना नाम लक्की राणा बताकर नेपाल मूल की दो लड़कियों का शोषण किया।

(बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 17 जून 2023

जिले में लव जिहाद की एक और घटना देहरादून के थाना गढ़ी कैंट क्षेत्र में प्रकाश में आई है। इसे लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बीती देर रात थाने का घेराव किया।

बजरंग दल के विकास ने जानकारी दी कि समुदाय विशेष के युवक ने पहचान बदलते हुए अपना नाम लक्की राणा बताकर नेपाल मूल की दो लड़कियों का शोषण किया। वो हाथ पर कलावा बांधने के साथ ही आईडी भी हिंदू नाम से इस्तेमाल करता रहा। आरोपी बिजनौर के बड़े वकील बेटा है। इसी को लेकर बजरंग दल ने बीती रात किया थाना गढ़ी कैंट का घेराव। थाना अध्यक्ष को कहा कि यह लव जेहाद व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित मसला है अगर इसमें धाराओं में नरमी बरती तो बजरंग दल बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगा। युवक पर धारा 376 419 व 420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!