देहरादून के शांति विहार में नाला पार कर रहा युवक तेज बहाव की बह गया।
देहरादून के शांति विहार में नाला पार कर रहा युवक तेज बहाव की बह गया।
(पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 25 जुलाई 2023
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र इलाके से बड़ी खबर आ रही है। यहां शांति विहार में नाला पार कर युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया। आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी था।
रायपुर के शांति विहार में नाला पार युवक कर रहा था। इस दौरान अचानक नाले में आए तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। स्थानीय लोगों ने युवक के बहने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। युवक का नाम 32 वर्षीय रोहित गोयल बताया जा रहा है।