भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अंबेडकर मंडल की सेवा पखवाड़ा को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की।

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अंबेडकर मंडल की सेवा पखवाड़ा को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की।
(राजपुर विधायक खजान दास ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अंबेडकर मंडल की सेवा पखवाड़ा को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को अवगत कराया की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसमें हम सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके माध्यम से हमें रक्तदान कैंप स्वास्थ्य शिविर स्वच्छता अभियान एवं खेलकूद प्रतियोगिता करनी है जिसमें अधिक से अधिक जन सहभागिता हो इसके लिए हमें समाज के प्रत्येक वर्ग को इस सेवा पखवाड़े से जोड़ना है।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया उन्होंने कहा कि देश के जसो से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के लक्ष्य में यह सेवा पकड़ा मनाया जाता है और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 2 अक्टूबर जयंती तक यह सेवा पकड़ा चलेगा हमें अपने विधानसभा के प्रत्येक मंडल एवं कार्यकर्ताओं के बीच मानना है।
कार्यक्रम के दौरान दायित्व धारी राज्य मंत्री मधु भट्ट श्याम अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा पंकज शर्मा एवं सभी मंडल एवं जिले के कार्यकर्ता उपस्थित है।
कार्यशाला में विधायक खजान दास व महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सार गर्भित उद्बोधन द्वारा कार्यकताओं को कार्यक्रमों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम में दायित्वधारी गणों मे श्याम अग्रवाल, मधु भट्ट ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा, आशीष नागरथ,प्रदेश सह संयोजक (निकाय प्रकोष्ठ) विशाल गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया, महानगर मीडिया प्रभारी अक्षर जैन ,निगम पार्षदगण एवं मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं मण्डल के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच संचालन मंडल महामंत्री अंकुर जैन- राहुल पंवार ने किया ।