Breaking News

चंडीगढ़ से देहरादून अपने दोस्त का बर्थडे मनाने आई महिला के साथ किया बलात्कार।

 चंडीगढ़ से देहरादून अपने दोस्त का बर्थडे मनाने आई महिला के साथ किया बलात्कार।
Spread the love

चंडीगढ़ से देहरादून अपने दोस्त का बर्थडे मनाने आई महिला के साथ किया बलात्कार।

(लिफ्ट देने के बहाने कार चालक ने किया बलात्कार)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 05 मई 2023

रात्रि में एक महिला द्वारा थाना क्लेमेंटाउन में आकर लिखित तहरीर दी कि वो दिनांक: 30-04-23 को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। रात्रि लगभग 09ः30 बजे मेरे दोस्त द्वारा मुझे शिमला बाईपास पर छोड़ा, जहाँ से मुझे एक कार चालक द्वारा लिफ्ट दी गई और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है, और मुझे भी आईएसबीटी छोड़ देगा, जिस पर मैं कार चालक की बातों में आकर कार में बैठ गई जैसे ही हम आईएसबीटी पहुंचे तो मैंने कार चालक से गाडी रोकने को कहा तो ड्राइवर ने मुझे धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाडी के दरवाजे लॉक कर दिये।

उसके बाद वह मुझे जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसके द्वारा गाडी में ही मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा मेरा बैग जिसमें पैसे व अन्य सामान था लूट लिया तथा धमकी देते हुए मुझे वहीं जंगल में छोडकर भाग गया। घटना से मैं काफी डर गयी थी तथा डर के कारण मैं रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही।

लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना क्लेमेंटाउन व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश हेतु घटना स्थल व आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-7179 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए आज दिनांक: 05-05-23 को घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपडे बरामद किये गये।

अभियुक्त टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!