Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

एक महिला ने आबकारी अधिकारी पर कराया मुकदमा दर्ज ।

 एक महिला ने आबकारी अधिकारी पर कराया मुकदमा दर्ज ।
Spread the love

इन महिला ने आबकारी अधिकारी पर कराया मुकदमा दर्ज ।

(शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म )

उत्तराखण्ड(देहरादून) रविवार, 23 जनवरी 2022

एक आबकारी अधिकारी के खिलाफ महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है । आबकारी अधिकारी पर गुरुग्राम की एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज किया गया है। महिला ने गुरुग्राम पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला देहरादून डालनवाला थाने में पहुचा। डालनवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला ने बताया कि साल 2015 में उसका उसके पति के साथ तलाक हो गया था। और वह दूसरी शादी करना चाहती थी। पहली शादी से उसके दो बच्चे भी है जो कि देहरादून में ही एक स्कूल में पढ़ते थे। और वह गुरुग्राम में अकेली रहा करती है और साथ ही जॉब करती है। महिला ने यह भी बताया कि उसने दूसरी शादी करने के लिए मेट्रीमोनियल साइट और डेटिंग एप्प डाउनलोड किया था।

एक डेटिंग एप्प पर 2016 से परास नाम से उसके लिए काफी मैसेज आते थे। वह उससे बात करना चाहता था और वह अपने को अच्छा इंसान बताता था और वह उसपर भरोसा कर सकती है। इसके बाद उसने उसको प्रपोज़ कर अपनी डिटेल भेज दी। जिसमे उसने बताया कि उसका नाम मनोज कुमार उपाध्याय है। साथ बताया कि वह सरकारी नौकरी करता है। वह गौरखपुर का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी से तलाक को लेकर अनबन चल रही है और उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ अपने माता पिता के यहां लखनऊ में रहती है। और उससे तलाक के बाद वह गरुग्राम पीड़ित महिला से शादी कर लेगा। महिला ने बताया कि जब उसने उससे उसकी सरकारी नौकरी का आईडी कार्ड मांगा तो उसके पास आबकारी विभाग के अधिकारी का कार्ड निकला। उसके बाद उसको अधिकारी पर पूरा भरोसा हो गया और उसने अधिकारी को अपनी और अपने बच्चो की जानकारी दे दी। भरोसा जीतने के लिए आरोपी अधिकारी ने उसकी बेटी को गिफ्ट भेजा। साथ ही बच्चे के बर्थडे में भी आया। उसने बेटे के बर्थडे के लिए एक होटल भी बुक कराया।

साल 2017 में वह उसे मसूरी घुमाने भी ले गया। मसूरी में वह दो दिन रुके । इस दौरान दोनों ने शारारिक सम्बंध भी बनाये। इसके बाद उसने दिल्ली की फ़्लाइट बुक कराकर उसको एयरपोर्ट पर ड्राप कर दिया। साल 2017 में ही वह गुरुग्राम उसके घर भी पहुचा। यहा आकर भी उसने संबंध बनाए और महिला को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है की उसने भरोसा जीतने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की चार पांच पॉलिसी भी दिलाई।

लेकिन वह इसके बाद उससे दूरियां बनाने लगा। और बात न करने के बहाने बनाने लगा। महिला ने बताया कि उसके बच्चे देहरादून में पढ़ते थे इसलिए वह डर गई और उसकी शिकायत पुलिस में नही कर पाई। वह उसे डराने धमकाने लगा। वर्ष 2019 में उसकी लड़की पढ़ाई पूरी हुई और वापस घर लौट आई तब जाकर उसने शिकायत दर्ज कराई।

Related post

error: Content is protected !!