'राही नेत्रधाम' के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से अकेशिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से अकेशिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।

 ‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से अकेशिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।
Spread the love

‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से अकेशिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।

(मोबाइल का इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर करें या कम से कम करें)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 13 जुलाई 2024

नेहरूग्राम में स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। यह निशुल्क कैम्प ‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से लगाया गया।

निशुल्क कैम्प में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, कर्मचारियों व अभिभावकों के आँखों कि तकनिकी मशीनों से गहन निरीक्षण किया गया।

कैम्प में विशेषयज्ञों द्वारा परामर्श के साथ-साथ उनकी आँखों की रिपोर्ट भी बनाकर दी गई, जिससे कि समय पर इलाज किया जा सके।

इस हेल्थ कैंप के आयोजन पर विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों ने ‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का स्वागत किया और अवगत करवाया की विद्यालय हर वर्ष हेल्थ कैंप का आयोजन करता है जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे, हेल्थ कैंप के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने ‘राही नेत्रधाम’ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का धन्यवाद किया।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह मोबाइल का इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर करें या कम से कम करें। उन्होंने बताया की शिक्षक भी स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को समय-समय पर जागरूक करवाते रहते हैं।

चिकितस्कों की टीम के मुख्य चिकत्सक डाक्टर मोहित गर्ग ने भी बच्चों से मोबाइल का इस्तेमाल कम करने, और शारीरिक गतिविधियां बढ़ाये।

Related post

error: Content is protected !!