Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचला।

 खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचला।
Spread the love

खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचला।

(बच्चे की दर्दनाक मौत, ग्रामीण में आक्रोश)

उत्तराखंड (रुड़की) बुधवार,  09 अप्रैल 2025

रुड़की में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम को कुचल दिया।हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। साथ ही आक्रोशित ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का पूरी तरह से बोलबाला है।खनन सामग्री से भरे वाहनों के चलते अभी तक इसी गांव में तीन बच्चे अपनी जान गवा चुके हैं। भगवानपुर क्षेत्र या लंढोरा क्षेत्र में दिन-रात खनन से भरे डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली बेखौफ दौड़ रहे हैं। लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Related post

error: Content is protected !!