तेज़ रफ़्तार कार कि बाइक के साथ आमने सामने जोरदार टक्कर - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

तेज़ रफ़्तार कार कि बाइक के साथ आमने सामने जोरदार टक्कर

 तेज़ रफ़्तार कार कि बाइक के साथ आमने सामने जोरदार टक्कर
Spread the love

तेज़ रफ़्तार कार कि बाइक के साथ आमने सामने जोरदार टक्कर।

(मामा भांजे की मौके पर ही मौत)

उत्तराखंड (हरिद्वार) शनिवार, 27 जुलाई 2024

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के थापुल गांव निवासी राव अल्ताफ और उसका भांजा राव एजाज निवासी राजपुताना बढ़ेढ़ी से बिहारीगढ़ थापुल एजाज अपने मामा अल्ताफ को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बुधवाशाहिद पहुंचे हरियाणा नंबर की कार ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक गुरदीप सिंह पुत्र किशन कुमार निवासी दुर्गा कॉलोनी करनाल से हरिद्वार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार की रफ्तार ज्यादा थी और उसने रॉन्ग साइड जाकर बाइक में टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है।

स्थानीय बुग्गावाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कार को थाने लाकर खड़ा कर दिया दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया है। हादसे की खबर पता चलते ही दोनों परिवार वालों में हाहाकार मच गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related post

error: Content is protected !!