तहसील दिवस को विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस को विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया।
(दाखिल खारिज के 890 अविवादित वादों का निस्तारण किया)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 10 जनवरी 2024
तहसीलदार सदर मौ0 शादाब ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में इस तहसील दिवस को विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें दाखिल खारिज के 890 अविवादित वादों का निस्तारण किया गया।