Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
Spread the love

एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

(हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, नैनीताल एवं दिल्ली से आए हुए सदस्य शामिल हुए)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 06 मई 2025

एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिस्पना पुल स्थित एक होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी ने प्रतिभाग़ किया जिसमें हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, नैनीताल एवं दिल्ली से आए हुए सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशाल सिंह ठाकुर ( जिला गवर्नर ) एलएमएफ, ब्लैक फॉरेस्ट , मुख्य संरक्षक, सहयोगी अविनाश चंद्र ओरही, प्रथम उप जिला गवर्नर, सहयोगी अनीता गुप्ता एलएमएफ, द्वितीय उप जिला गवर्नर, सहयोगी अंकुश ओरही एलएमएफ, उप जिला गवर्नर, सहयोगी प्रदीप महेंद्रीत्ता हरिद्वार, कैबिनेट सचिव, सहयोगी संजीव शर्मा, जिला कैबिनेट पीआरओ, सहयोगी अजय कंसल , एलएमएफ सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र, रूड़की, रीजन चेयरपर्सन सहयोगी संदीप जग्गा, जोन चेयरपर्सन, सहयोगी अर्जुन सिंह चकराता रोड एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल सिंह, ठाकुर जिला गवर्नर ने कहा ” हम सभी सदस्य मिलकर पूरे प्रदेश भर में सामाजिक कार्य निरंतर करते रहेंगे जिसमें मुख्य रूप से सभी के लिए स्वास्थ्य, महिलाओं को प्रोत्साहित करना, लड़कियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, पर्यावरण की रक्षा करना, अंधेपन/दृष्टि देखभाल को समाप्त करना, युवाओं को प्रोत्साहित करना, सामान्य जाँच और विशेषज्ञ देखभाल (कार्डियोलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, आदि) के साथ मासिक चिकित्सा शिविर आयोजित करना, वंचित लोगों के लिए रियायती उपचार के लिए स्थानीय क्लीनिक अस्पतालों के साथ गठजोड़ करना, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को बढ़ावा देना, जाँच शिविर, डॉक्टरों का सम्मान (डॉक्टर्स दिवस पर), स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन, रक्तदान शिविर, योग शिविर, दंत चिकित्सा शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्य निरंतर करते रहेंगे।”

Related post

error: Content is protected !!