पुरोला के नौगांव में राजकीय मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त
पुरोला के नौगांव में राजकीय मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त।
(एक व्यक्ति की मौत, 2 अन्य व्यक्ति घायल)
उत्तराखंड (उत्तरकाशी) वीरवार, 08 जून 2023
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला क्षेत्र में राजकीय मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया जबकि घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पुरोला में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान गोपाल सिंह पुत्र पुनाराम उम्र 45 वर्ष निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई जबकि इस घटना में सुमन पुत्र सियाराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदेली पुरोला उत्तरकाशी तथा मुकेश लाल पुत्र रूपलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदेली पुरोला उत्तरकाशी के रूप में हुई।