Breaking News

अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी में ले जाते समय एक बंदी पुलिस कस्टडी से फरार।

 अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी में ले जाते समय एक बंदी पुलिस कस्टडी से फरार।
Spread the love

अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी में ले जाते समय एक बंदी पुलिस कस्टडी से फरार।

(एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए)

 उत्तराखंड (अल्मोड़ा) शनिवार, 24 जून 2023

अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी में ले जाते समय एक बंदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जो कि अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की टीम फरार हुए बंदी की तलाश मैं जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं, बंदी के फरार होने के मामले में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस अभिरक्षा में तैनात एक एएसआई व दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अल्मोड़ा जिला कारागार में उत्तर प्रदेश के हकीकतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर, यूपी निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में बंद था। कैदी के खिलाफ नगीना बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा दर्ज था जिसके चलते बीते मंगलवार को कैदी को नगीना न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। काशीपुर में वाशरूम जाने के बहाने से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

एसएसपी राम चंद्र राजगुरु ने इस गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस कस्टडी में तैनात एएसआई दयाल दत्त, कांस्टेबल सूरज और महेश का निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में 3 पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है उन्हें निलंबित कर दिया गया है और फरार बंदी को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!