Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

 गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
Spread the love

गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

 (विभिन्न कॉलेजो एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के लगभग 100 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार , 14 अप्रैल 2025

राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे विभिन्न कॉलेजो एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के लगभग 100 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, आई.आई.टी. रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल, बिगशिप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक श्री अंकित जैन, गौरव जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन, आई.आई.टी. दिल्ली, श्री अंकित सक्सेना, निदेशक, डी.एस.सी.ई. फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आई.आई.टी. दिल्ली, सुश्री रीमा मेहंदीरत्ता, पेटेंट एजेंट, आर. टी. टी. पी. ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में अपने विचार रखे एवं अनुभव साझा किये।

संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने एकेडेमिया, इंडस्ट्री एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को समय की जरूरत बताया।

संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत, योगदान एवं लगन की तारीफ की ! उन्होंने प्रतिभागियो से अपने नवाचार के माध्यम से देश को 2047 तक विश्वगुरु बनाने के संकल्प में सहभागिता करने का आह्वान किया एवं उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के आम जन मानस को भी आधुनिक भारत में हो रही टेक्नोलॉजी क्रांति में सम्मलित करने हेतु दिन रात मेहनत करने की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, आई.आई.टी. रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल, बिगशिप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक श्री अंकित जैन, गौरव जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन, आई.आई.टी. दिल्ली, श्री अंकित सक्सेना, निदेशक, डी.एस.सी.ई. फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आई.आई.टी. दिल्ली, सुश्री रीमा मेहंदीरत्ता, पेटेंट एजेंट, आर. टी. टी. पी. शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!