छिद्दरवाला के पास मोटरसाइकिल सवार ने पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मारी।
छिद्दरवाला के पास मोटरसाइकिल सवार ने पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मारी।
(एक व्यक्ति घायल, एक कि व्यक्ति की मृत्यु)
उत्तराखंड (देहरादून/छिद्दरवाला) बुधवार, 06 अप्रैल 2022
छिद्दरवाला के पास मोटरसाइकिल सवार ने पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मारी। चीता पुलिस घटनास्थल पर पंहुचे तो पाया कि छिद्दरवाला मे एक मोटरसाइकिल के द्वारा पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति का टक्कर मारी। वाहन चालक व पैदल सडक पार कर रहा व्यक्ति दोनों ही घायल हो गए।जिन्हे 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से चीता पुलिस ने एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भिजवा गया है व दोनों घायलो के परिवारजनों को घटना से अवगत कराया गया।
दोनो घायलो के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी हेतु चीता पुलिस को एम्स हास्पिटल भेजा गया जहां डाक्टरों द्वारा जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल चालक सामान्य रूप से घायल था जिस कारण उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि अन्य घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
मृतक की पहचान अर्जुन राणा पुत्र स्व0 रतन सिंह राणा निवासी ग्राम छिद्दरवाला थाना-रायवाला देहरादून के रूप मे की गयी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।