Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

(शीतलहर में घूमन्तू पशुओं को ढंड से बचाने हेतु नजदीकी गौशाला में भेजा जाए::::: जिलाधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 05 जनवरी 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्टेट में जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निराश्रित गौंवश को गौशाला में शिफ्ट करते हुए इसकी नियमित सूचना उपलब्ध कराई जाए।साथ ही निर्देशित किया शीतलहर में घूमन्तू पशुओं को ढंड से बचाने हेतु ऐसे पशुओं को नजदीकी गौशाला में भेजा जाए। गौ सदनों के संचालकों द्वारा अस्थायी गौ शरणालय बनाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव भेजनें को कहा। तिमली अवस्थित गौशाला में विद्युत एवं पानी की व्यवस्था किये जाने के अनुरोध पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सम्बन्धित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि छरबा एवं प्रेेमनगर में गौ सदन का कार्य गतिमान हैं जो अगले माह तक पूर्ण हो जाएगा तथा विकासखण्ड स्तर पर गौ सदन हेतु स्थल चयनित कर लिए गए है। आवारा पशुओं पर चिप लगाये जाने के कार्य की जानकारी लेेने पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि चिप लगाने की फाईल चलाई गई है। डॉग ब्रीडर्स/पैट शॉप के पंजीकरण पर चर्चा हुई। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथलेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल सिंह रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी जोशी, शिव आनंद आश्रम से स्वामी अचितानंद, एसपीसीए के सदस्य मंयक रावत, अमित कुमार, कुनाल ग्रोवर, हरिओम आश्रम से अनुपमा वन्दगौरी, शाकुम्बरी गौशाला सविता देवी, प्रवीण शर्मा सहित नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश तथा समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!