Breaking News

कनाल रोड क्षेत्र में नुक्कड़ सभा में मजदूरो ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

 कनाल रोड क्षेत्र में नुक्कड़ सभा में मजदूरो ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
Spread the love

कनाल रोड क्षेत्र में नुक्कड़ सभा में मजदूरो ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

(जनपक्षीय विकास चाहिए, एलिवेटेड रोड जैसे विनाशकारी परियोजना नहीं चाहिए)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 01 अगस्त 2025

देहरादून के कनाल रोड क्षेत्र में फिर नुक्कड़ सभा में मजदूर बड़ी संख्या में अपने हस्ताक्षर कर आवाज उठाया कि जनपक्षीय विकास चाहिए, एलिवेटेड रोड जैसे विनाशकारी परियोजना नहीं चाहिए। देहरा खास, कंडोली, राजीव नागर और अन्य क्षेत्र में कार्यक्रम होने के बाद आज कनाल रोड पर लोग इकट्ठे हुए। सरकार की और से बुलाई जा रही “जन सुनवाई” को गैर कानूनी कहते हुए उन्होंने कहा कि जब जनता के पास कोई जानकारी ही नहीं है इस परियोजना के बारे में, तो इसपर जन सुनवाई कराना जनता के सात धोखा है। बसों को बढ़ाया जाए और महिलाओं के लिए टिकट फ्री किया जाए; स्कूल बसों, मॉल में यातायात प्रबन्धन के लिए व्यवस्था बनाए; शहरों में रोजगार गारंटी द्वारा घरों को बनाए; बाहर की गाड़ियों पर शुल्क लगाए जाए, ऐसे कदम इस परियोजना के अनुमानित बजट से काफी कम अमाउंट के अंदर बन पाएगा और इनसे ट्राफिक से लोगों को भी राहत मिलेगी। इस परियोजना से उल्टा प्रदूषण, गर्मी और पर्यावरण को नुकसान के साथ हजारों परिवारों का विस्थापन होगा और मसूरी में, जहां पर वैसे ही जाम हो रहे हैं, वहां पर जाम और बढ़ेंगे।

इसके खिलाफ शहर भर के जन संगठन, पर्यावरणवादी संगठन, मज़दूर संगठन, महिला संगठन और अन्य लोग साथ में है। कार्यक्रम में चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, सुनीता देवी, रमन पंडित, राम मनोहर मौर्य, फारूक, बिमला, नूर जहान, और बड़ी संख्या में मजदूरों ने भागीदारी की।

Related post

error: Content is protected !!