पटेल नगर क्षेत्र में निरंकारी भवन के पास वर्कशॉप में भीषण आग लगी।
पटेल नगर क्षेत्र में निरंकारी भवन के पास वर्कशॉप में भीषण आग लगी।
(आग मे हुई कारें जलकर स्वाहा)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 02 जुलाई 2023
आज सुबह पटेल नगर थाना क्षेत्र के हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी भवन के पास शहजाद के वर्कशॉप की एक दुकान में आग लग गई।आग की लपटे इतनी तेज थी कि पूरे गाड़ियों के वर्कशॉप को अपनी जद में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
पटेल नगर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आज सुबह गाड़ियों के वर्कशॉप में आग लगने की सूचना पर उन्होंने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को भेजा। जिसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना से होने वाले नुकसान का तो पता चल नहीं पाया, लेकिन घटना किन कारणों से हुआ है इसकी अभी जांच की जा रही है।