Breaking News

उधम सिंह नगर में एक पिता ने अपने मासूम बच्चे को गला घोट कर मार डाला।

 उधम सिंह नगर में एक पिता ने अपने मासूम बच्चे को गला घोट कर मार डाला।
Spread the love

उधम सिंह नगर में एक पिता ने अपने मासूम बच्चे को गला घोट कर मार डाला।

(हिमोफीलिया से पीड़ित था मासूम बच्चा, इलाज में कर्जे में डूब गया पिता)

 

उत्तराखंड (उधम सिंह नगर) बुधवार, 16 फरवरी 2022

एक पिता ने अपने पुत्र की सिर्फ इसलिए जान ले ली क्योंकि वह बच्चे में जन्म से ही आई हीमोफीलिया की बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहा था। बच्चे के इलाज के कारण पिता कर्जे में डूबने लगा था और अपने ट्रक की किस्तें भी जमा नहीं करा पा रहा था।

पिता ने बच्चे की बीमारी से निजात पाने के लिए जो रास्ता अपनाया वह बेहद ही दर्दनाक और समाज को झकझोर देने वाला है। किच्छा निवासी मोहम्मद तारिक का साडे 3 साल का बेटा अपने ही पिता के हाथों मारा गया। तारीख में बेटे की हत्या का पूरा षडयंत्र बुना और उसकी हत्या करने के बाद उसकी गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी ने सारा भंडाफोड़ कर दिया। पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।

तारीख ने बताया कि उसके पुत्र सिवान को बचपन से ही हीमोफीलिया की बीमारी थी। उसकी बीमारी में काफी खर्चा हो रहा था जिसके कारण वह बुरी तरह से कर्ज में डूब गया था। रोजगार के लिए उसने किस्तों में ट्रक लिया था जिसकी किस्ते भी जमा नहीं हो पा रही थी और सारा पैसा इलाज में लगने के बावजूद भी बच्चा ठीक नहीं हो रहा था। मोहम्मद तारिक अब बच्चे से छुटकारा पाना चाहता था लिहाजा उसने बच्चे को एक खेत में ले जाकर उसका गला घोट गांव थाना बहेड़ी स्थित ढकिया नहर में शव को फेंक दिया।

आरोपी पिता गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन यह पूरी घटना अपने पीछे एक सवाल छोड़ गई है की क्या किसी भी बीमारी का इलाज करा पाने में अक्षम वह गरीब लोगों को हमारी सरकार स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है? क्या राज्य पर सरकार के पास हीमोफीलिया का इलाज कराने के लिए कोई योजना नहीं है जिससे कि ऐसे लोगों का जीवन बचाया जा सके।

Related post

error: Content is protected !!