एक पिता ने अपनी ही पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक पिता ने अपनी ही पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
(अवैध संबंध का था शक)
बिहार(अरवल) मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021
बिहार के अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी ही पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जलपुरा गांव के रहने वाले मकेश्वर राम ने दो शादी की है। एक पत्नी बाहर रहती है जबकि एक पत्नी की मौत हो गई है। मकेश्वर की पुत्री रानी कुमारी अरवल में किराए के मकान में रहती है। आरोप है कि रविवार की शाम रानी अपने घर से कुछ सामान लेकर अपने किराए के मकान में वापस लौट रही थी कि मकेश्वर ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देकर वह अपनी साइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अरवल (नगर) थाना प्रभारी शंभु पासवान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम ²ष्टया यह मामला अवैध संबंध के कारण हत्या का लग रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।