Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

चकराता के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी।

 चकराता के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी।
Spread the love

चकराता के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी।

(4 माह के दो बच्चे के साथ छः लोग सवार)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 03 जनवरी 2025

पुलिस थाना चकराता ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चकराता के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गई है, जिसमें 4 माह के दो बच्चे के साथ छः लोग सवार थे उनका रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त ऑल्टो वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें 08 लोग सवार थे। सभी को स्ट्रेचर द्वारा घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

घायल में माधव उम्र 7 वर्ष,कशिश 4 माह, अवव्या 4 माह, स्मरण 15 वर्ष,रजत 29 वर्ष, ईशा 23 वर्ष, अमित 35 वर्ष, दिव्या 26 वर्षीय सभी यमुनानगर हरियाणा के रहने वाले हैं।

Related post

error: Content is protected !!