Breaking News

जनपद के शिक्षकों के इनकम सेल्फ टैक्स असेसमेंट/आयकर आगणन प्रपत्र भरने की सुविधा के लिये एक कैंप का आयोजन किया गया।

 जनपद के शिक्षकों के इनकम सेल्फ टैक्स असेसमेंट/आयकर आगणन प्रपत्र भरने की सुविधा के लिये एक कैंप का आयोजन किया गया।
Spread the love

जनपद के शिक्षकों के इनकम सेल्फ टैक्स असेसमेंट/आयकर आगणन प्रपत्र भरने की सुविधा के लिये एक कैंप का आयोजन किया गया।

(यह अपनी तरह का पहला इनकम टैक्स सेल्फ असेसमेंट कैंप है :::;; जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 10 फरवरी 2025

उत्तराँचल राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन देहरादून / उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी रायपुर ब्लॉक से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार तथा अरविंद थपलियाल उप मंत्री के प्रबल उम्मीदवार के नेतृत्व में तथा रायपुर ब्लॉक से ही मंत्री पद की प्रबल दावेदार दीप्ती रमोला, कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सचिन त्यागी के सहयोग से जनपद के शिक्षकों के इनकम सेल्फ टैक्स असेसमेंट/आयकर आगणन प्रपत्र भरने की सुविधा के लिये पदम सिंह शिक्षक भवन, रेसकोर्स, देहरादून में एक कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के अनेक शिक्षकों के आयकर आगणन प्रपत्र तैयार करवाये गए । शिक्षकों को उनकी सुविधा अनुसार नये टैक्स प्रपत्र में मात्र अपने पैन नंबर और IFMS id और पास वर्ड की आवश्यकता है। पुराने टैक्स असेसमेंट हेतु पूर्वत टैक्स से सम्बंधित संलग्नक की आवश्यकता होगी।टैक्स सेल्फ असेसमेंट हेतु शिक्षक भवन में कंप्यूटर,लैपटॉप प्रिंटर सहित एक अस्थाई अत्याधुनिक ऑफिस बनाया गया था। शिक्षकों को निशुल्क सैलरी स्लिप तथा सेल्फ टैक्स असेसमेंट की दो दो प्रतियां भी टीम द्वारा उपलब्ध करवाई गयी।

इस अवसर पर प्राथमिक संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि यह अपनी तरह का पहला इनकम टैक्स सेल्फ असेसमेंट कैंप है, जिसका आयोजन शिक्षकों की सुविधा के अनुसार किया गया है। पूर्व में जनपद के शिक्षक इस कार्य हेतु बहुत परेशान होते आये हैं और इस कार्य को करवाने के लिए साइबर कैफ़े, चार्टर अकाउंटेंन के कई दिनों तक चक्कर लगाने ₹500 से ₹1000 सुविधा शुल्क भी देना पड़ता था। लेकिन इस बार यह पहला अवसर है जब जनपद के समस्त शिक्षकों के लिए निःशुल्क इनकम टैक्स सेल्फ असेसमेंट हेतु कैंप लगाया गया है। आज इस कैंप में जनपद देहरादून के अनेक शिक्षकों के द्वारा इस निःशुल्क कैंप का लाभ उठाया गया है। कैंप में सभी शिक्षकों हेतु उचित भोजन पानी की अच्छी व्यवस्था का भी शिक्षकों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

इसी तरह का कैंप विकासनगर में भी संगठन के पदाधिकारियों के आयोजित किया जसमें मुख्य रुप से विकासनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रबल दावेदार योगेश गुप्ता, मंत्री पद के प्रबल दावेदार कमल सुयाल, अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मधु पटवाल विकासनगर के कैंप में योगेश गुप्ता जी द्वारा निम्न शिक्षकों के TA बिल व इनकम टैक्स फॉर्म भरे गए।

इस कार्यक्रम में सुरजीत सिंह, कुलदीप तोमर, लेखराज तोमर, भूपेश पुरोहित, प्रताप राणा, गुलाब सिंह, कमल सुयाल, सत्यजीत सिंह चौहान,सावित्री प्रजापति अनीता पाल,अनीता डोभाल, सोनिका चौहान, बालेश कौशिक उपस्थित थे। वहीं देहरादून शिक्षक भवन के कैंप में एन.एम.ओ.पी.एस. रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग सिंह चौहान,जिला संरक्षक शशि दिवाकर,जिला कार्यकारिणी सदस्य शशांक शर्मा,मंजीत सोलंकी, सीमा चौहान, सपना पंवार,संतोष रावत,सिद्धार्थ, कमल काम्बोज,भवानी दत्त,कमल सुयाल, मनीष काम्बोज, विजय लक्ष्मी, सुरेश भट्ट, पूर्णिमा, निधि, रूचि, पीताम्बर तोमर, अमित शर्मा, अनीता,संजय सोलंकी,कुलदीप कुमार, सीमा अरोडा, प्रतिमा सिंह,अलोक जोशी,मंजू पंत,उदित शाह, परविन्द रावत, प्रशांत रावत इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!