Breaking News

जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई।

 जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई।
Spread the love

जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई।

(बीडीसी की बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के डीएम ने दिए आदेश)

उत्तराखंड (पौड़ी) बुधवार, 25 मई 2022

कल्जीखाल ब्लाक में बीडीसी बैठक में आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।

ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल जीवन मिशन व जल संस्थान शिक्षा से संबंधित समस्याएं उठाई गई। जिस पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विभाग को 15 दिन के भीतर पोल, झूल रहे तारों व अन्य छोटी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल की समस्या पर डीएम ने योजनाओं की डीपीआर, टेंडर, कार्य प्रारंभ व जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुए उसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पुरानी पेयजल योजना बंद हो गई है। उसकी तत्काल मरम्मत कर उसे सुचारू करने के निर्देश दिए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई कि अधिकारी वर्ग उनकी बात पर अमल नहीं कर रहे है। बैठक में ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने कहा कि बैठक में ब्लाक से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Related post

error: Content is protected !!