ऋषिकेश पुलिस ने मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कि।
ऋषिकेश पुलिस ने मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कि।
(8 बुलेट मोटरसाइकिल सीज,55 वाहनों का चालान कर वसूल हुआ ₹55000 जुर्माना)
उत्तराखंड (ऋषिकेश) शुक्रवार,13 मई 2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/यातायात निदेशक, यातायात निदेशालय उत्तराखंड के द्वारा अवगत कराया गया कि दुपहिया वाहनों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल के चालकों द्वारा मानकों के विपरीत मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वाहन चालको द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी क्रम में आज बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे छोड़ने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 08 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।